स्पोर्ट्स डेस्क. भारत ने बांग्लादेश को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल खेलने की उम्मीदें बरकरार रखी है. 2 मैचो की टेस्ट सीरीज भारत ने 2-0 से अपने नाम किया है. भारत की ये जीत टीम इंडिया के लिए निर्णयक साबित होने वाली है.
इस सीरीज जीत के साथ भारत की स्थिति काफी मज़बूत हो गई है.
बांग्लादेश के खिलाफ मिली 2-0 से जीत के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की प्वाइंट टेबल में नंबर-2 पर पहुंच गई है. अब उससे आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही है, जिसके खिलाफ भारत को अभी अपने घर में ही टेस्ट सीरीज़ खेलनी है. ऐसे में टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचने का चांस बरकरार है.
बांग्लादेश के खिलाफ भारत को जब पहले टेस्ट मैच में जीत मिली थी, तब वह नंबर-3 पर थी. अब 2-0 की जीत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के हाथों साउथ अफ्रीका को मिली हार से टीम इंडिया को यह फायदा पहुंचा है. सीरीज खत्म होने के बाद भारत का जीत प्रतिशत 58.93 फीसदी हो गया है, जबकि तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है जो 54.55 जीत प्रतिशत के साथ है.
इस वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में टीम इंडिया ने 8 मैच जीते हैं, 4 मैच हारे हैं और 2 मैच ड्रॉ भी रहे हैं. टीम इंडिया अभी तक 5 सीरीज खेल चुकी है, जबकि उसने पांच प्वाइंट पेनल्टी में भी गंवाए हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल प्वाइंट टेबल में टॉप-2 में रहने वाली टीम में होता है. पिछली बार भारत और न्यूजीलैंड का फाइनल हुआ था, जिसमें न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की थी. टीम इंडिया को इस टेस्ट चैम्पियनशिप में अभी 4 मैच और खेलने हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने हैं. ऐसे में टीम इंडिया को अगर फाइनल में अपनी जीत पक्की करनी है, तब उसे ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में मात देनी ही होगी.
टीम इंडिया अगर ऑस्ट्रेलिया को घर में 4-0 से हरा देती है, तब उसका जीत प्रतिशत 68.1% होगा और उसका फाइनल में पहुंचना पक्का हो जाएगा. हालांकि ऑस्ट्रेलिया को मात देना इतना भी आसान नहीं है और यहां टीम इंडिया को जीत हासिल करने के लिए जान लगा देनी होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक