जोहांसबर्ग– भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला जोहांसबर्ग में खेला गया। जहां टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में 28 रन से मैच अपने नाम कर लिया।
टीम इंडिया ने जीता मैच
भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 204 रन का टारगेट रखा था। जिसका पीछा करने उतरी प्रोटीज टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 175 रन ही बना सकी। साउथ अफ्रीका की ओर से रीजा हेंड्रिक्स ने सबसे ज्यादा 70 रन की पारी खेली। बेहारडियन ने भी 39 रन की पारी खेली। लेकिन इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। जिसके चलते साउथ अफ्रीकी टीम को टी-20 सीरीज के अपने पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी
मैच में एक बार फिर से इंडियन गेंदबाजों ने दमदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। हलांकि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के 9 विकेट ही गिरा सकी। लेकिन टीम के गेंदबाजों ने 204 रन के टारगेट को चेज नहीं करने दिया। टीम इंडिया की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा उनादकत, पंड्या और चहल ने 1-1 विकेट हासिल किया। और इस तरह से टीम इंडिया 28 रन से मैच जीतने में कामयाब रही।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 203 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से शिखर धवन ने तूफानी पारी का नजारा पेश किया। धवन ने महज 39 गेंद में ही 72 रन की पारी खेल दी। अपनी इस पारी में धवन ने 10 चौके और 2 सिक्सर उड़ाए। रोहित शर्मा ने 9 गेंद में 21 रन बनाए, रोहित ने 2 चौके और 2 सिक्सर लगाए। लंबे वक्त बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले सुरेश रैना ने 7 गेंद में 15 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में रैना ने 2 चौका और 1 सिक्सर लगाया। कप्तान विराट कोहली ने 20 गेंद में 26 रन की पारी खेली, कोहली ने भी 2 चौका और 1 सिक्सर लगाया। एम एस धोनी 11 गेंद में 16 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। मनीष पांडे 27 गेंद में 29 रन बनाकर नाबाद रहे, हार्दिक पंड्या ने 7 गेंद में 13 रन की पारी खेली।
साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी
साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों में जूनियर डाला ने सबसे ज्यादा 2 विकेट निकाले। क्रिस मोरिस, तबरेज शम्सी, और फेहलुकवायो तीनों ही गेंदबाजों ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
मैन ऑफ द मैच
मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
सीरीज में टीम इंडिया
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैच की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।