केपटाउन- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में खेला गया। जहां टीम इंडिया ने सीरीज के इस आखिरी रोमांचक टी-20 मैच में 7 रन से जीत से जीत दर्ज कर ली।
टॉस का बॉस
मैच में टॉस का बॉस एक बार फिर से साउथ अफ्रीका बना और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
रोहित ने की कप्तानी
सीरीज के इस आखिरी टी-20 मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए गए थे। कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया था। और उनकी जगह पर रोहित शर्मा ने टीम की कप्तानी की, जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई, जयदेव उनादकत प्लेइंग इलेवन से बाहर थे, तो वहीं फिरकी गेंदबाजी में युजवेंन्द्र चहल की जगह पर अक्षर पटेल को मौका दिया गया।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से सुरेश रैना ने तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश किया । 27 गेंद में ही सुरेश रैना ने 43 रन ठोके दिए। अपनी इस पारी में रैना ने 5 चौका और 1 सिक्सर लगाया। इसके अलावा शिखर धवन ने 47 रन बनाए। लेकिन इसके लिए 40 गेंद का सामना किया। कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर से कुछ खास नहीं कर सके और 11 रन बनाकर आउट हो गए, मनीष पांडे 13, हार्दिक पंड्या 21, धोनी 12, दिनेश कार्तिक 13 रन ही बना सके।
साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी
साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों में जूनियर डाला ने 3 विकेट, क्रिस मोरिस 2 और शम्सी ने 1 विकेट अपने नाम किया।
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी
173 रन के टारगेट को चेज करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 165 रन ही बना सकी। और साउथ अफ्रीका को 7 रन से हार का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों में कप्तान जेपी ड्यूमिनी ने जरूर 55 रन बनाए, लेकिन इस बार क्लासेन और मिलर कुछ खास नहीं कर सके। पिछले मैच के हीरो क्लासेन 7 रन ही बना सके, तो वहीं मिलर ने 24 रन बनाए। हलांकि मैच के आखिर में जोंकर ने 24 गेंद में 49 रन बनाकर जरूर मैच को रोमांचक मोड़ पर ला खड़ा किया। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
टीम इंडिया की गेंदबाजी
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 24 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए। पंड्या, बुमराह, शर्दुल ठाकुर, सुरेश रैना को 1-1 विकेट मिला।
मैन ऑफ द मैच
मैच में ऑलराउंडर प्रदर्शन करने के लिए सुरेश रैना को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
मैन ऑफ द सीरीज
पूरे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए भुवनेश्वर कुमार मैन ऑफ द सीरीज बने।
टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा
इस टी-20 मैच के साथ ही टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा भी खत्म हो गया। भारतीय टीम ने अपने इस साउथ अफ्रीकी दौरे में पहले 3 मैच की टेस्ट सरीज खेली, जिसमें टीम इंडिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद 6 मैच की वनडे सीरीज में 5-1 से भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर इतिहास रचा , और अब 3 मैच की टी-20 सीरीज में भी 2-1 से जीत हासिल कर अपने इस दौरे का सुखद अंत किया।