स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया, जहां भारतीय टीम ने कमाल का खेल दिखाते हुए इस मैच को 67 रन से अपने नाम कर लिया, और इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैच की टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम भी कर लिया है.
टीम इंडिया ने जीता मैच
सीरीज के इस तीसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 240 रन बनाए, भारतीय टीम की इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में रोहित, लोकेश राहुल और विराट कोहली की बड़ी पारी का अहम रोल रहा.
पहले विकेट के लिए रोहित और लोकेश राहुल ने ताबड़तोड़ पारी खेली, और टीम इंडिया के लिए पहले विकेट के लिए 11.5 ओवर में 135 रन जोड़ दिए,टीम इंडिया के लिए रोहित ने 34 गेंद में 71 रन की पारी खेली, लोकेश राहुल ने तो और कमाल की बल्लेबाजी की, और 56 गेंद में 91 रन बनाए, लोकेश राहुल ने अपनी पारी में 9 चौका और 4 सिक्सर उड़ाया.
इसके अलावा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए इस बार रिषभ पंत को भेजा गया, जहां पंत तो बिना खाता खोले ही आउट हो गए, इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की, और शानदार नाबाद 29 गेंद में 70 रन नाबाद पारी खेली.
241 रन के टारगेट के जवाब में वेस्टइंडीज के पास इसका ज्यादा जवाब नहीं रहा, और इस टारगेट को टीम एचीव नहीं कर सकी, जिसके चलते कैरिबियाई टीम को हार का सामना करना पड़ा.
वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान कीरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 29 गेंद में 68 रन ठोके, हेटमायर ने 41 रन बनाए, इसके अलावा कैरेबियाई टीम के बल्लेबाज बुरी तरह से फेल रहे.
जिसके चलते वेस्टइंडीज टीम को सीरीज के दूसरे मैच में शानदार कमबैक के बाद भी हार का सामना करना पड़ा. वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 173 रन ही बना सकी.
टीम इंडिया के गेंदबाजों में मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट हासिल किए.
टीम इंडिया का सीरीज पर कब्जा
इस तरह से सीरीज के तीसरे टी-20 मैच को जीतकर भारतीय टीम ने 3 मैच की इस सीरीज में अपना कब्जा जमा लिया, इससे पहले सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने बाजी मारी, फिर दूसरे मैच में कैरेबियाई टीम ने बाजी मारी, और अब सीरीज के तीसरे टी-20 मैच में एक बार फिर जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैच की इस टी-20 सीरीज में 2-1 से अपना कब्जा जमाया.