T20 world Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है. टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगी, लेकिन इससे पहले टीम को अपना एकमात्र अभ्यास मैच एक 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. इस मैच से पहले स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई ने हल्का रनिंग सत्र कराया. ताकि भारतीय खिलाड़ी अमेरिका के टाइम जोन से अभ्यस्त हो सके. इस रनिंग सेशन के दौरान टीम ने फूटबाल भी खेला, BCCI ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर इसका वीडियो शेयर किया है.

सोहम देसाई ने बीसीसीआई से कहा,“हमारा आज कोई अभ्यास सत्र नहीं था और इस मैदानी सत्र का उद्देश्य शरीर को टाइम जोन से अभ्यस्त कराना है और आगामी चुनौतियों के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार करना है. हम इस समय यही काम कर रहे हैं.”

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच को लेकर भारतीय टीम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ सहित भारतीय क्रिकेटरों का पहला जत्था कुछ दिन पहले न्यूयॉर्क पहुंचा था. उप-कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी अपनी टीम को बुधवार को जॉइन किया है. मुकाबले को लेकर सभी खिलाड़ी नेट्स पर खूब पसीना भी बहा रहे हैं.

आज के रनिंग सेशन के दौरान कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत,शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और यात्रा विकल्प शुभमन गिल और खलील अहमद शामिल हुए. हालांकि, इस दौरान विराट कोहली और रिंकू सिंह नहीं दिखाई दिए, क्योंकि दोनों अब तक अमेरिका नहीं पहुंचे है, सूत्रों के मुताबिक दोंनो खिलाड़ी 30 मई को अमेरिका के लिए रवाना हो सकते है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H