अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. इन मैचों में रोहित शर्मा ही टीम की कमान संभालेंगे. इसके साथ ही टी20 सीरीज से टीम इंडिया के इस स्कॉड में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है. तो वहीं कुलदीप यादव और केएल राहुल को टी20 टीम में जगह मिली है.
मैदान में उतरने से पहले इन दोनों खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज को बेहद अहम माना जा रहा है. आर. अश्विन की एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी हो गई है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पहले ही साफ कर चुके हैं कि आर. अश्विन वर्ल्ड कप के मद्देनजर टीम इंडिया के प्लान का हिस्सा हैं.
इसे भी पढ़ें – फिल्म ‘इमरजेंसी’ से Kangana Ranaut ने अपने पहले लुक को किया रिवील, इस दमदार किरदार में आएंगी नजर …
बता दें कि इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया था. लेकिन टी20 सीरीज में रोहित शर्मा के अलावा हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत की वापसी हो गई है.
इसे भी पढ़ें – साल 2022 में बढ़ गई है लंबे समय तक चलने वाले परफ्यूम की मांग, ऐसा करने से देर तक रहेगी खुशबू …
इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
टीम इंडिया के नंबर वन स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी टी20 सीरीज से आराम दिया गया है. टीम मैनेजमेंट पांच मैचों की सीरीज में रवि बिश्नोई को ज्यादा मौके दे सकता है. आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा रहे उमरान मलिक को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. संजू सैमसन और ऋतुराज गायकवाड़ भी वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में जगह बनाने में नाकाम रहे.
टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्याकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयश अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक