स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी 4 मैच की टेस्ट सीरीज जारी है, सीरीज में दो मुकाबले हो चुके हैं और अभी दो मैच बाकी हैं, सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है, मतलब टेस्ट सीरीज में कांटे की टक्कर जारी है। सीरीज के तीसरे मुकाबले की शुरुआत बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से होगी।
उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज और फिर टीम इंडिया के न्यूजीलैंड दौरे में वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें कई फेरबदल हुए हैं, युवा विकेटकीपर, बल्लेबाज रिषभ पंत की जहां वनडे टीम से छुट्टी हो गई है तो वहीं एम एस धोनी की एक बार फिर से क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज वापसी हुई है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज
टीम इंडिया अपने इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 मैच की टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैच की वनडे सीरीज भी खेलेगी, वनडे सीरीज की शुरुआत 12 जनवरी से होगी। जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है।
टीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के खत्म होने के साथ ही भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना हो जाएगी, और अपने इस न्यूजीलैंड दौरे में टीम इंडिया 5 वनडे और 3 टी-20 मैच की सीरीज खेलेगी। जिसके लिए भी टीम इंडिया का ऐलान ऑस्ट्रेलिया दौरे के वनडे सीरीज की टीम के साथ ही कर दिया गया है। टीम इंडिया के न्यूजीलैंड दौरे में वनडे सीरीज की शुरुआत 23 जनवरी से होगी, तो वहीं टी-20 सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होगी।
टी-20 टीम में धोनी की वापसी
विकेटकीपर बल्लेबाज एम एस धोनी तो वनडे मैच लगातार खेल रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ सीरीज से उन्हें टी-20 टीम से बाहर रखा गया था, जिसे लेकर ये कयास लगाए जा रहे थे कि क्या धोनी का क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में करियर खत्म हो गया, हलांकि उस समय सेलेक्टर्स ने ये तर्क भी दिया था कि धोनी का करियर खत्म नहीं हुआ है बल्कि वो कुछ नए विकेटकीपर को भी आजमाना चाहते हैं, ऐसा धोनी भी चाहते हैं। लेकिन अब फिलहाल एक बार फिर से एम एस धोनी की टी-20 टीम इंडिया में वापसी हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे में वनडे सीरीज के लिए जो टीम इंडिया चुनी गई है उस 16 सदस्यीय टीम से युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की छुट्टी हो गई है।
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एम एस धोनी ( विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंन्द्र चहल, रविंन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए टी-20 टीम
न्यूजीलैंड दौरे में वनडे सीरीज के अलावा टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी, जिसके लिए भी टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस 15 सदस्यीय टीम में रिषभ पंत अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गए हैं।
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा ( उप कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एम एस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंन्द्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद।