स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज 3 मैच की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जहां भारतीय टीम ने एक हाईस्कोरिंग मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया, मैच में कप्तान कोहली ने आतिशी पारी खेली.
वेस्टइंडीज की पहले बल्लेबाजी
टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 207 रन बनाए, वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा हेटमायर ने 41 गेंद में 56 रन की पारी खेली, 17 गेंद में 40 रन लेविस ने बनाए तो वहीं कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 19 गेंद में 37 रन बनाए, इस तरह से वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में टीम इंडिया के सामने 208 रन का बड़ा टारगेट सेट किया.
टीम इंडिया गेंदबाजी
टीम इंडिया के गेंदबाजों में 2 विकेट युजवेंन्द्र चहल ने हासिल किया, इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, और रविंन्द्र जडेजा तीनों ही गेंदबाजों ने 1-1 विकेट हासिल किया.
टीम इंडिया ने जीता मैच
208 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 18.4 ओवर में ही टारगेट को एचीव कर लिया, और मैच में 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की, मैच के असली हीरो कप्तान विराट कोहली साबित हुए, विराट कोहली ने 50 गेंद में नाबाद 94 रन की पारी खेली अपनी इस पारी में कोहली ने 6 चौके और 6 सिक्सर उड़ाए। इसके अलावा लोकेश राहुल ने 40 गेंद में 62 रन की पारी खेली, लोकेश राहुल ने अपनी इस पारी में 5 चौके और 4 सिक्सर लगाए, रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हुए, रिषभ पंत ने भी छोटी ही सही लेकिन आतिशी और बहुमूल्य पारी खेली पंत ने 9 गेंद में 18 रन बनाए, इस दौरान 2 सिक्सर भी उड़ाया. इसके अलावा श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर आउट हुए।
सीरीज में 1-0 की बढ़त
इस तरह से टीम इंडिया ने 3 मैच की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है.