Team India’s new bowling coach: भारतीय क्रिकेट में इन दिनों बदलाव का दौर है. हाल में गौतम गंभीर टीम राहुल द्रविड़ की जगह नए हेड कोच बने हैं. अब कोचिंग स्टाफ में बदलाव की तैयारी है. बीसीसीआई बैटिंग और गेंदबाजी कोच की तलाश में हैं. इस बीच गौतम गंभीर ने अपने एक पसंदीदा खिलाड़ी का नाम आगे बढ़ाया है, जिसे वो गेंदबाजी कोच बनाना चाहते हैं. ये प्लेयर कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज रहे मोर्न मोर्कल हैं, जो टीम इंडिया का नया बॉलिंग कोच बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि गंभीर भी चाहते हैं कि मोर्केल गेंदबाजी कोच बनें.

क्रिकबज की रिपोर्ट के जब गंभीर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से मोर्कल को बॉलिंग कोच के पद के लिए विचार करने का रिक्वेस्ट किया तो फिर मोर्कल से कुछ चर्चा भी की गई है. गंभीर-मोर्केल इससे पहले आईपीएल में 2 साल तक लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक साथ काम कर चुके हैं. गंभीर उस फ्रेंचाइजी के मेंटोर थे, जबकि मोर्केल गेंदबाजी कोच थे, जो अभी भी हैं.

कौन हैं मोर्न मोर्कल और कैसा है उनका इंटरनेशनल करियर

मोर्ने मोर्कल दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने 2006 से 2018 के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है. इस दौरान उन्होंने 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अफ्रीका के लिए हिस्सा लिया है.

पाकिस्तान टीम को दे चुके हैं कोचिंग

मोर्केल के पास गेंदबाजी कोच का अनुभव भी है, वे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बॉलिंग कोच रह चुके हैं. मोर्कल ने वर्ल्ड कप 2023 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम के बॉलिंग कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था. वे जून महीने में छह महीने के कॉन्ट्रैक्ट के जरिए पाकिस्तान टीम से जुड़े थे. जैसे ही उनका कॉन्ट्रैक्ट पूरा हुआ तो उन्होंने रिजाइन कर दिया.

इन नामों पर भी है चर्चा

टीम इंडिया के नए गेंदबाजी कोच के लिए मोर्कल के अलावा भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान, लक्ष्मीपति बालाजी और विनय कुमार के नाम पर चर्चा चल रही है.