स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज तो खत्म हो गई, वनडे सीरीज भी खत्म हो गई, टी-20 में टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप किया तो वनडे सीरीज में टीम इंडिया खुद क्लीन स्वीप हो गई.
और अब दो मैच की टेस्ट सीरीज बाकी है, लेकिन उससे पहले भारतीय टीम और न्यूजीलैंड एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच की आज से शुरुआत हो चुकी है. जहां पहले दिन का खेल खत्म भी हो गया है.
अभ्यास मैच का पहला दिन
अभ्यास मैच के पहले दिन टॉस का बॉस भारतीय टीम बनी, और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले ही दिन भारतीय टीम की पहली पारी 263 रन पर ढेर हो गई.
भारतीय टीम की ओर से हनुमा विहारी ने कमाल की बल्लेबाजी की, और 101 रन की शानदार पारी खेली, और रिटायर हर्ट हुए. हनुमा विहारी ने ये शतकीय पारी 182 गेंद में खेली, और अपनी इस पारी में 10 चौके और तीन सिक्सर लगाए.
इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 93 रन की पारी खेली, इसके लिए चेतेश्वर पुजारा ने 211 गेंद का सामना किया. पुजारा ने अपनी इस पारी में 11 चौके और एक सिक्सर लगाया.
पारी की शुरुआत करने पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल उतरे जहां पृथ्वी शॉ अपना खाता भी नहीं खोल सके, मयंक अग्रवाल ने 1 रन बनाए, शुभमन गिल भी अपना खाता नहीं खोल सके। 18 रन अजिंक्या रहाणे ने बनाए, रिषभ पंत 7 रन बनाकर आउट हो गए। रिद्धिमान साहा अपना खाता भी नहीं खोल सके.