स्पोर्ट्स डेस्क. विराट कोहली को गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने में महारथ हासिल है. कोहली इतना माद्दा रखते हैं कि वे दुनिया के किसी भी गेंदबाज की धुनाई कर सकते हैं. इतना नहीं विराट जब भी शतक जमाते हैं, टीम इंडिया की जीत भी लगभग फिक्स हो जाती है. ये हम नहीं बल्कि कोहली के आकड़े बोल रहें हैं.

बता दें कि,विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में 45 शतक लगाए हैं. कोहली ने जिन 45 मैचों में शतक लगाए हैं. उनमें से टीम इंडिया को 37 में जीत मिली है. इस आकड़े से साफ हो जाता है कि जिन मैचों में विराट कोहली शतक लगा देते है. टीम इंडिया की जीत पक्की हो जाती है. सचिन तेंदुलकर ने वनडे करियर में कुल 49 शतक लगाए हैं. इन 49 मैचों में भारतीय टीम ने 35 मैचों में जीत दर्ज की थी.

विराट कोहली विस्फोटक बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं. पिछले एक दशक से वह नंबर 3 तीन पर भारत को अपने दम पर कई मैच जिताएं हैं. जब भी टीम इंडिया मुश्किल में रही है कोहली ने कठिन परिस्थितियों से टीम को बाहर निकाला है.

विराट कोहली ने साल 2008 में भारतीय टीम के लिए श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू किया था. उन्होंने भारत के लिए 266 मैचों में 12584 रन बनाए हैं. 104 टेस्ट मैचों 8119 रन जड़े हैं और 115 टी20 मैचों में 4008 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक शामिल है.