हेमंत शर्मा, इंदौर। सफाई में नंबर वन इंदौर के स्वच्छता मॉडल को देखने के लिए रायपुर नगर निगम की टीम इंदौर पहुंची हुई है। यहां की सफाई व्यवस्था को देखने के लिए रायपुर के महापौर, सभापति, नेता प्रतिपक्ष के साथ बीजेपी-कांग्रेस के सभी पार्षद और अधिकारी पहुंचे है। इन्होंने अपने दौरे की शुरुवात राजबाड़ा में देवी अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण के साथ की।
तीन दिनों तक रायपुर नगर निगम दल इंदौर की सफाई व्यवस्था के तहत डोर टू डोर कचरा संग्रहण, ट्रैचिंग ग्राउंड, बायो सीएनजी प्लांट का जायदा लेने के साथ ही इंदौर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर सफाई के मॉडल को समझेंगे।
दूल्हे ने बाइक की जगह मांगी कार, नहीं मिली तो मंडप से उठकर भाग गया, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
वहीं रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि रायपुर में स्वच्छता को लेकर काम किया जा रहा है। लेकिन इंदौर का सफाई मॉडल देश भर में विख्यात है। लिहाजा, यहां की व्यवस्था को समझ कर रायपुर में भी इसी तरह की व्यवस्था की जाएगी। फिलहाल, रायपुर में स्वच्छता को लेकर लोगों में जागरुकता की कमी है। जिसे बढ़ाने के लिए कदम उठाए जाएंगे। ये दल राजनीति से ऊपर उठकर रायपुर के विकास के लिए यहां आया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक