![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
साउथ डायरेक्टर Lokesh Kangaraj की फिल्म Leo की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसमें साउथ सुपरस्टर Thalapathy Vijay और Trisha लीड रोल प्ले कर रहे है. फिल्म की शूटिंग की शुरुआत कश्मीर से हुई है. जहां हसी वादियों के बीच कई सीन किए जा रहे हैं. Lokesh की बनाई हुई हर फिल्म में कुछ अलग हट कर होता है, यही उम्मीद दर्शकों में Leo से भी की है. Lokesh अपनी फिल्में कैथी और विक्रम के जरिए बॉक्स ऑफिस पर एक हाईप क्रिएट की थी. इसी बीच जो खबर वायरल हो रही है, उससे फैन्स के उत्साह को दोगुना कर दिया है.
दरअसल, रिपोर्ट्स की मानें तो Sanjay Dutt भी शूटिंग में हिस्सा लेने के लिए कश्मीर पहुंच गए हैं. कहा जा रहा है कि आधिकारिक तौर पर संजय फिल्म की स्टारकास्ट में शामिल हो गए हैं और थलापति विजय के साथ कश्मीर में शूटिंग करेंगे. संजय दत्त की फिल्म में एंट्री के बाद दर्शकों को बेसब्री से थल पति और संजय की केमिस्ट्री देखने का इंतजार है. इस फिल्म को लेकर संजय दत्त भी काफी उत्साहित हैं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-12-at-20.58.33.jpeg)
बताया जा रहा है की फिल्म में संजय दत्त विलेन के रूप में नजर आएंगे. इसके पहले भी संजय दत्त ने बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी की है जिसमें वह विलेन की भूमिका निभाते नजर आए हैं. संजय दत्त की दमदार एक्टिंग हर किसी को इंप्रेस कर देती है. आपको बता दें कि फिल्म की स्टारकास्ट चेन्नई से श्रीनगर शूटिंग के लिए पहुंच चुकी है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म एक गैंगस्टर थ्रिलर ड्रामा फिल्म है और कहा जा रहा है कि विजय इसमें एक क्रिमिनल का रोल प्ले कर रहे हैं. 250 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म में काम करने विजय ने 130 करोड़ रुपए फीस चार्ज की है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-12-at-20.58.33-1.jpeg)
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक