रायपुर। छत्तीसगढ़ मॉडल की देश में चर्चा के बीच इसे बेहतर तरीके से समझने के लिए वर्धा से प्रबुद्ध लोगों का दो दल रायपुर आया है. दल में शामिल डॉक्टर, वकील, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद् सहित अन्य ने अपने भ्रमण के दौरान कार्यों का अवलोकन करने के बाद अन्य राज्यों में प्रचार-प्रसार की बात कही है.
छत्तीसगढ़ पहुंचे दल में शामिल सदस्यों में लेखक-संपादक रविंद्र आरपी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. उल्हास जाजू, शिक्षाविद् किरण जाजू, धर्ममित्र संस्था के चेयरमैन पर्यावरणविद तारक काते, महिला रोजगार के लिए सक्रिय धर्ममित्र की निदेशक स्वाति, जल संरक्षण और कृषि में रुचि रखने वाले धर्ममित्र की सह-संयोजक आनंद गोरखड़े, महिलाओं के मुद्दे पर रुचि रखे वाली भाग्यश्री बाखले शामिल हैं.
इनके अलावा दूसरे दल में लेखक-संपादक रविंद्र आरपी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. उल्हास जाजू, शिक्षाविद् किरण जाजू, धर्ममित्र संस्था के चेयरमैन पर्यावरणविद तारक काते, महिला रोजगार के लिए सक्रिय धर्ममित्र की निदेशक स्वाति, जल संरक्षण और कृषि में रुचि रखने वाले धर्ममित्र की सह-संयोजक आनंद गोरखड़े, महिलाओं के मुद्दे पर रुचि रखे वाली भाग्यश्री बाखले शामिल हैं. वहीं दूसरे समूह में पत्रकार श्याम पंध्रीपांडे, पत्रकार विवेक देशपांडे, अधिवक्ता अतुल सोनक और पत्रकार काले शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : गजब का सिस्टम है साहब ! 2 मृत और 7 सेवानिवृत्त कर्मचारियों का डिमोशन, 50 से ज्यादा लोग प्रभावित, क्या नींद में चली अफसरों की कलम ?
इनके अलावा अखिल भारत कृषि गो सेवा संघ के अध्यक्ष केसरीचंद संपतराज मेहता, सचिव सुगन केनमल बारांथ, ट्रस्टी और 14 सदस्य छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे हैं. दल के सदस्यों ने तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान रायपुर जिले के अंदर विभिन्न गौठानों को देखा. वहीं सेरीखेरी का रुरल प्लांट का निरीक्षण किया है. वहीं एक दल गरियाबंद और महासमुंद के क्षेत्र में नरवा के कार्यों का अवलोकन किया. दल के सदस्यों ने कार्यों को देखने के साथ अन्य राज्यों में विस्तार पर जोर दिया.
इसे भी पढ़ें : खैरागढ़ उपचुनाव : कांग्रेस घोषणा पत्र के जवाब में भाजपा ने जारी किया आरोप पत्र, साथ ही अधिकारियों को दी चेतावनी…
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक