T20 World Cup 2024: ICC T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 से होगा जो 29 जून तक खेला जाएगा. इस बार अमेरिका और वेस्टइंडीज की टीम टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है. टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का ये नौवां संस्करण है और इसमें इस बार कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन 20 टीमों में अमेरिका, युगांडा, कनाडा की टीमें पहली बार टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलेगी. इनमें से दो टीमें भारतीय टीम के ग्रुप में शामिल है और टीम इंडिया से उनका मुकाबला होना तय है.
ग्रुप A में भारत के साथ शामिल है ये 2 टीमें
बता दें कि T20 वर्ल्ड कप 2024 की 20 टीमों को चार चार ग्रुप्स में बांटा गया है. A ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड के साथ कनाडा और अमेरिका की टीमें भी शामिल है, जो की टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर कर सकती हैं. ऐसे में इन्हें हलके में लेना बड़ी भूल साबित हो सकती हैं.
गौरतलब है कि कनाडा की टीम ने भी पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुई नजर आएगी. कनाडा ने अमेरिका रीजन क्वालीफायर के आखिरी मैच में बरमूडा को 39 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालीफाई किया था. दूसरी तरफ अमेरिका की टीम ने मेजबान होने के नाते ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है.
भारत से कब होगा इन टीमों का सामना
अमरेकिा की टीम 12 जून को भारत के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। वहीं कनाडा की टीम का 15 जून को भारतीय टीम से सामना होगा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए कनाडा की टीम के कप्तान साद बिन जफर और अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल हैं.
युगांडा की टीम भी पहली बार खेलेगी टी20 वर्ल्ड कप
कनाडा और अमेरिका की तरह युगांडा की टीम ने भी पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है. टीम ने रवांडा को 9 विकेट से हराया था और युगांडा ने टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका क्वालीफायर में टॉप-2 स्थानों पर जगह बनाई थी. इसी वजह से युगांडा टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही है। आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए युगांडा की टीम ग्रुप-सी में मौजूद है. टीम को अपना पहला मैच मैच 3 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है.
भारत ने 2007 में जीता था टी-20 वर्ल्ड कप
साल 2007 में पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेला गया था जिसे भारतीय टीम ने धोनी की कप्तानी में जीता था. टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज का बोलबाला रहा है. वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने दो बार खिताब जीता है तो वहीं, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम केवल एक बार खिताब जीतने में सफल रही है. वेस्टइंडीज की टीम 2012 और 2016 में खिताब जीतने में सफल रही थी. वहीं, इंग्लैंड ने 2010 और 2022 में खिताब जीतने का कमाल किया था. इस बार पहली बार अमेरिका को कई बड़ा आईसीसी इंवेंट खेला जा रहा है.
T20 वर्ल्ड कप 2024 के चार ग्रुप
Team | Group A | Group B | Group C | Group D |
---|---|---|---|---|
Team 1 | भारत (India) | इंग्लैंड (England) | न्यूजीलैंड (New Zealand) | साउथ अफ्रीका (South Africa) |
Team 2 | पाकिस्तान (Pakistan) | ऑस्ट्रेलिया (Australia) | वेस्टइंडीज (West Indies) | श्रीलंका (Sri Lanka) |
Team 3 | आयरलैंड (Ireland) | नामीबिया (Namibia) | अफगानिस्तान (Afghanistan) | बांग्लादेश (Bangladesh) |
Team 4 | कनाडा (Canada) | स्कॉटलैंड (Scotland) | युगांडा (Uganda) | नीदरलैंड्स (Netherlands) |
Team 5 | अमेरिका (USA) | ओमान (Oman) | पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) | नेपाल (Nepal) |
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक