एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और यामी गौतम (Yami Gautam) की अपकमिंग फिल्म ‘हक’ (Haq) का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में अपने पति से परेशान महिला की कहानी दिखाई गई है. पत्नी के हक को दबाया जा रहा है. जिसके कारण वो अपने इंसाफ की मांग कर रही है. वह सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई हैं.

हक की लड़ाई

बता दें कि फिल्म ‘हक’ (Haq) के टीजर में देखा जा सकता है कि इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) का उनकी पत्नी यामी गौतम (Yami Gautam) से विवाद हो जाता है. इसके बाद यामी उनके ऊपर कई इल्जाम लगाती हैं और इंसाफ के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाती हैं. जिसके कारण इमरान हाशमी और यामी गौतम में टकराव होता है.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

शाह बानो केस पर आधारित है फिल्म

फिल्म ‘हक’ (Haq) साल 1970 के दशक के अंत और 1980 के दशक की शुरुआत में भारत की सबसे चर्चित कानूनी लड़ाइयों में से एक पर आधारित है. टीजर में उस मुकदमे को दर्शाया गया है, जो भारतीय समाज में न्याय और धर्मनिरपेक्ष कानून पर चर्चा को गति देता रहता है.

Read More – Katrina Kaif ने फैंस को दी खुशखबरी, बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते शेयर किया फोटो …

फिल्म ‘हक’ (Haq) मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम मामले में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले पर आधारित है. शुपर्ण एस वर्मा (Suparn S Varma) के निर्देशन में बनी यह फिल्म 7 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित, इनसोम्निया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियोज के सहयोग से बनी है.