एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की छोटी बहन इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इसी साल 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ (Suswagatam Khushamadeed) में एक्टर पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) एक साथ नजर आने वाले हैं. हाल ही में इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का टीजर आउट हो गया है.

फिल्म का टीजर आया सामने
मेकर्स ने फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ (Suswagatam Khushamadeed) का टीजर शेयर कर दिया है. फिल्म की कहानी एक हल्की-फुल्की रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें सामाजिक संदेश के साथ कॉमेडी और इमोशन का तड़का भी देखने को मिलने वाला है. दिल्ली के एक मुस्लिम लड़के अमर (पुलकित सम्राट) और एक नॉर्थ ईस्ट की लड़की नूर (इजाबेला कैफ) की लव स्टोरी है.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ (Suswagatam Khushamadeed) के टीजर को पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस टीजर को शेयर करते हुए पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) ने कैप्शन में लिखा है, “दो आत्माएं, दो देश, एक प्रेम कहानी. सुस्वागतम खुशामदीद का टीजर हुआ जारी.” इस फिल्म का निर्देशन धीरज कुमार ने किया है.
Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …
इस दिन सिनेमाघरों में होगी ‘सुस्वागतम खुशामदीद’
बता दें कि पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) की फिल्म के टीजर के साथ मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट भी जारी कर दिया है. फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ (Suswagatam Khushamadeed) 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक