The Archies Teaser: स्टारकिड्स सुहाना खान (suhana khan), खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा की मोस्ट अवेटेड फिल्म The Archies का टीजर रिलीज हो गया है. जोया अख्तर (Zoya Akhtar) के निर्देशन में बनी यह film आपको 60 के दशक में पहुंचा देगी. Film की कहानी सेट और एक्टर एक्ट्रेस को बेहद खास तरीके से तैयार किया गया है. धुंआ छोड़ती पटरी पर दौड़ती ट्रेन और गिटार ने निकलती प्यारी धुन ने इस टीजर को बेहद आकर्षक बना दिया है.
नेटफ्लिक्स ने film The Archies का टीजर रिलीज कर दिया है, जिसके साथ कैप्शन दिया गया, ‘आपने उन्हें कॉमिक्स में, किताबों में और रिवरडेल में देखा है, लेकिन इस बार आप उन्हें भारत में देखेंगे. 60 के दशक को दिखाती The Archies एक ऐसी दुनिया का निर्माण करती है जो जानी-पहचानी और नई दोनों है ये रहा फर्स्ट लुक. टीजर में आप देख सकते हैं की टीजर शुरुआत में ट्रेन रिवरडेल स्टेशन पर रुकती है. रिवरडेल भारत का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. पूरा शहर रेट्रो नजर आता है. जिसमें एंग्लो इंडियन वाइव्स देखने को मिलती है. टीजर में आगे रिवरडेल के गैंग का इंट्रो आता है. जिसमें सुहाना के किरदार का नाम वेरोनिका और खुशी के रोल का नाम बेट्टी है. इस फिल्म की कहानी प्यार, दोस्ती और ब्रेकअप से गुजरती है जिसमे प्यार और रोमांस देखने को मिलेगा.
कई सेलिब्रिटी किड्स कर रहे डेब्यू
इस फिल्म से एक नहीं बल्कि कई सेलिब्रिटी क्रेडिट्स डेब्यू कर रहे हैं. इस film में सुहाना, खुशी और अगस्त्य के अलावा वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, युवराज मेंडा और डॉट भी नजर आने वाले हैं. हालांकि अबतक इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें