Donald Trump Dinner Tech Businessman: अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में गुरुवार रात एक भव्य डिनर पार्टी का आयोजन किया है। डिनर पार्टी के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने देश के कई दिग्गज टेक कारोबारियों को निमंत्रण भेजा है। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप की टेक डिनर डिप्लोमेसी में एलन मस्क (Elon Musk) को No Entry की लिस्ट में रखा गया है। भी ट्रंप के सिपहसालार रहे एलन मस्क को आमंत्रित नहीं किया गया है।

बता दें कि ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली थी। उन्होंने शपथ लेने के बाद DOGE यानी डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशियंसी का ऐलान किया था। इसकी कमान एलन मस्क को सौंपी गई थी। इस विभाग में नंबर दो विवेक रामास्वामी थे, लेकिन रामास्वामी ने बाद में इस पद से इस्तीफा दे दिया था।

टैरिफ को लेकर भारत से मचे विवाद के बीच ट्रंप ने देश के दिग्गज टेक कारोबारियों को व्हाइट हाउस डिनर पार्टी में बुलाया है। इस डिनर पार्टी में ट्रंप की गेस्ट लिस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के सहसंस्थापक बिल गेट्स, एप्पल के सीईओ टिम कुक, मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग सहित कई बड़े टेक कारोबारी शामिल हैं। वहीं कभी ट्रंप के करीबी रहे मस्क को इसके लिए इनवाइट नहीं किया गया है।

इस डिनर पार्टी के बाद फर्स्ट लेड मेलानिया ट्रंप की अध्यक्षता में व्हाइट हाउस के न्यू आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एजुकेशन टास्क फोर्स की बैठक होगी।

इन लोगों को मिला न्य़ोता

व्हाइट हाउस के मुताबिक, ट्रंप की डिनर पार्टी में गूगल के फाउंडर सर्गेइ ब्रिन, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला, ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन, ऑपनमैन के फाउंडर ग्रेग ब्रॉकमैन, ओरेकल के सीईओ साफरा काट्ज, ब्लू ऑरिजिन के सीईओ डेविड लिम्प, माइक्रॉन के सीईओ संजय मेहरोत्रा, टिब्को सॉफ्टवेयर के चेयरमैन विवेक, स्केल एआई के फाउंडर और सीईओ एलेक्जेंडर वॉन्ग और शिफ्ट4 पेमेंट्स के सीईओ जेयर्ड आइजैकमैन शामिल हैं।

One Big, Beautiful Bill को लेकर मस्क और ट्रंप में विवाद

बता दें कि इस साल की शुरुआत में ट्रंप के One Big, Beautiful Bill को लेकर मस्क और ट्रंप में मनमुटाव हुआ था। इसके बाद मस्क और ट्रंप की राहें अलग-अलग हो गई थीं। इस पर मस्क ने कहा था कि मुझे लगता है कि एक बिल बड़ा हो सकता है या वह बेहतरीन हो सकता है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह एक साथ दोनों हो सकता है। इसके बाद मस्क ने DOGE चीफ के तौर पर अपनी जिम्मेदारी छोड़ दी थी। 

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m