Tech Mahindra Q4 Results: IT कंपनी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra News) ने चौथी तिमाही में 1,167 करोड़ रुपए का समेकित शुद्ध लाभ कमाया है. पिछले साल के मुकाबले इसमें 77 फीसदी की बढ़ोतरी (Tech Mahindra Update) हुई है. कंपनी की कुल आय 13,556 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल के मुकाबले 2.35 प्रतिशत ज्यादा है.

कंपनी की इस आय में परिचालन से प्राप्त राजस्व सालाना आधार पर 13,384 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 3.98 फीसदी बढ़ा है. वहीं, जनवरी से मार्च तिमाही में कंपनी का कुल व्यय 12,091 करोड़ रुपए रहा.

Also Read This: ED Action After SEBI: 262 करोड़ की धोखाधड़ी केस में धराए Puneet Singh, जानिए ED रेड की पूरी कहानी…

इसने कुल 3,223 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया है. टेक महिंद्रा (Tech Mahindra News) ने जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY25, चौथी तिमाही) के नतीजे जारी कर कमाई की (Tech Mahindra Video) जानकारी दी है.

वहीं, अगर आज शेयर बाजार की बात करें तो टेक महिंद्रा (Tech Mahindra Update) में गिरावट देखने को मिल रही है. यह 19.60 (1.36%) की गिरावट के साथ 1,425.60 पर कारोबार कर रहा है.

अगर आपके पास टेक महिंद्रा के शेयर (shares of Tech Mahindra) हैं, तो कंपनी के बोर्ड ने शेयरधारकों (shares of Tech Mahindra) को 30 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड (final dividend News) देने को भी मंजूरी दे दी है. कंपनियां अपने शेयरधारकों (shareholders Update) को मुनाफे का एक हिस्सा देती हैं, जिसे डिविडेंड कहा जाता है.

क्या कंपनी के नतीजे उम्मीद से बेहतर हैं? (Tech Mahindra Q4 Results)

मार्केट एक्सपर्ट्स को उम्मीद (Tech Mahindra News) थी कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में टेक महिंद्रा का मुनाफा 1,084 करोड़ रुपए रहेगा. इस तरह कंपनी ने बाजार विश्लेषकों की उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन (expectations of market analysts) किया है.

इस साल अब तक शेयर का प्रदर्शन कैसा रहा है? (Tech Mahindra Q4 Results)

नतीजों के बाद आज टेक महिंद्रा (Tech Mahindra News) का शेयर 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,446 रुपए पर बंद हुआ. पिछले 5 दिनों में टेक महिंद्रा (Tech Mahindra stock) के शेयर ने 13 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

वहीं, 1 महीने में शेयर में 1 प्रतिशत (stock has fallen) और 6 महीने में 17 प्रतिशत की गिरावट आई है. एक साल में कंपनी के शेयर (company’s stock News) में 22 प्रतिशत की तेजी आई है. कंपनी की मार्केट वैल्यू (market value of company) 1.42 लाख करोड़ रुपए है.

Also Read This: HP ने भारत में लॉन्च किए 4 नए Copilot+ लैपटॉप्स, ऑन-डिवाइस AI फीचर्स के साथ…