दिल्ली। तकनीक के दौर में छोटी सी गलती कितनी भारी हो सकती है। इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। ऐसी ही एक घटना से बेंगलुरु में अफरा तफरी मच गई।
कर्नाटक के बेंगलुरु में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां केनरा बैंक के एक एटीएम से अचनाक 100 रुपये की जगह 500 रुपये के नोट निकलने लगे। लोगों ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया और एटीएम से कुछ ही घंटे में पैसे निकालकर केनरा बैंक का एटीएम खाली कर दिया और बैंक को तगड़ी चपत लगा दी।
कई लोगों ने मौके का फायदा उठाने के लिए बिना वजह ही एटीएम का प्रयोग कर डाला और इससे कुल 1.70 लाख रुपये निकाल डाले। अधिकारियों के मुताबिक ऐसा एटीएम में नोट डालने वाली एजेंसी की गलती के कारण हुआ। एजेंसी ने मशीन की ट्रे में 100 रुपये के नोटों को भरने के बजाए 500 रुपये के नोट डाल दिए जिसके बाद 1.70 लाख रुपये निकाले गए। अब बैंंक ग्राहकों की पहचान कर उनसे पैसे की रिकवरी में जुट गई है।