रमेश सिन्हा, पिथौरा. सरकार के नए-नए नियमों से किसान परेशान हैं. ताजा मामला महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लॉक का है, जहां एग्रीटेक पोर्टल की तकनीकी खामियों ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. धान खरीदी का सीजन शुरू होने से पहले ही किसानों की परेशानी बढ़ गई है. आज पिथौरा ब्लॉक के सैकड़ों किसान एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने एग्रीटेक पोर्टल में हो रही गड़बड़ी को लेकर नाराजगी जताई.

धान बेचने के लिए किसानों के पंजीयन अंतिम तारीख 31 अक्टूबर है. अगर तब तक पंजीयन नहीं हुआ तो किसान धान बेच नहीं पाएंगे. किसानों का कहना है कि एग्रीटेक पोर्टल पर आवेदन करने के बावजूद पंजीयन पेंडिंग की स्थिति में अटका हुआ है. इसके चलते धान खरीदी केंद्रों में उनका पंजीयन पूरा नहीं हो पा रहा. पिथौरा ब्लॉक में अब तक 11 सौ से अधिक किसान ऐसे हैं, जिनका पंजीयन पूरा नहीं हुआ है. किसानों ने जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

