सत्या राजपूत रायपुर। परिणाम का इंतजार कर रहे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों को अभी और इंतजार करना होगा. मंडल के अब इस हफ्ते परिणाम जारी करने की संभावना जताई गई है.
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करने की तारीख में तकनीकी वजह से एक बार फिर बदलाव किया है. अब इस हफ्ते परिणाम जारी होने की संभावना जताई गई है.
स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा कि परीक्षा परिणाम के लिए तैयारी अंतिम दौर पर है, इसी सप्ताह में परिणाम जारी किया जाएगा. हालांकि, पहले जून के दूसरे सप्ताह तक जारी करने का लक्ष्य रखा गय़ा था, लेकिन तकनीकी परेशानी और कुछ बच्चों का रिजल्ट नहीं बनने के कारण तारीख बढ़ाई गई है.
वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल के संचिव वीके गोयल ने बताया कि हमारी तैयारी जून के दूसरे हफ्ते की थी, लेकिन कुछ समस्या आ जाने के कारण समय मे थोड़ा बदलाव है, हम चाहते हैं कि सभी बच्चों कि परीक्षा परिणाम एक साथ मिल जाएं. आगे पीछे होने से विद्यार्थी परेशान होते इसलिए सभी का एक साथ फाइनल होने के बाद परिणाम जारी किया जाएगा.