Tecno ने चुपचाप Spark सीरीज में एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. यह एक बजट पेशकश है, जिसे Tecno Spark Go1 नाम दिया गया है. डिवाइस को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. इस फोन में हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, मल्टीप्ल कॉन्फ़िगरेशन और बहुत कुछ शामिल हैं. जानिए Tecno Spark Go 1 के फीचर्स के बारे में सभी डिटेल्स.
कीमत और उपलब्धता
Tecno Spark Go1 को कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है. लेकिन इसकी कीमत के बारे में यहां पर जानकारी नहीं दी गई है. कलर ऑप्शंस की बात करें तो इसमें Startrail Black और Glittery White कलर दिए गए हैं.
स्पेसिफिकेशंस
टेक्नो स्पार्क गो 1 स्मार्टफोन में 6.67 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिस पर बीच में एक पंच-होल कटआउट दिया गया है. स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है. डिस्प्ले पर डायनमिक पोर्ट मिलता है. ऐप्पल के Dynamic Island की तरह ही इस पोर्ट पर यूजर्स नोटिफिकेशन, चार्जिंग स्टेटस समेत आदि जानकारी देख सकते हैं.
Tecno Spark Go 1 में फ्लैट फ्रेम दिया गया है और इसमें बैक पैनल पर एक सर्कुलर शेप वाला कैमरा आइलैंड मौजूद है. डिवाइस में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है. फोन के पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर इंटिग्रेट किया गया है. टेक्नो का कहना है कि स्पार्क गो 1 को भीगे हुए हाथों से भी ऑपरेट करना संभव है. हैंडसेट में IP54 रेटिंग मिलती है. टेक्नो स्पार्क गो 1 स्मार्टफोन में Unisoc T615 प्रोसेसर दिया गया है. हैंडसेट में 3 जीबी रैम व 4 जीबी रैम ऑप्शन मिलता है. डिवाइस में 4 जीबी तक वर्चुअल रैम ऑप्शन दिया गया है. फोन में 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो टाइप-सी पोर्ट के जरिए 15W चार्जिंग सपोर्ट करती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक