हिंदू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष हरियाली तीज सावन महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। हरियाली तीज में भगवान शंकर के साथ माता पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। इस बार तिथि के अनुसार हरियाली तीज 18 अगस्त 2023 और 19 अगस्त 2023 दोनों दिन पड़ रही है। हरियाली तीज का पूजा मुहूर्त 18 अगस्त को 8 बजे 01 मिनट से शुरु होकर 19 अगस्त की रात्री 10:19 बजे समाप्त हो जाएगा, लेकिन 18 अगस्त को यह तिथि निशिता काल में पड़ रही है, जबकि 19 अगस्त को यह उदया काल में पड़ेगी।
हिंदू मान्यताओं के मुताबिक निशिता काल में त्यौहार या व्रत अशुभ होता है इसलिए यह त्यौहार 19 अगस्त की उदया तिथि में मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार हरियाली तीज का व्रत उत्तम संतान के लिए भी रखा जाता है. इस व्रत को रखने से दांपत्य जीवन की समस्याएं दूर होती हैं. दांपत्य जीवन खुशहाल रहता है.
हरियाली तीज व्रत राजस्थान मारवाड़ी समाज के द्वारा अधिक मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं अपने पति दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत रखती है। हरियाली तीज व्रत के दिन सभी महिलाएं सोलह सिंगार करती है। हरियाली तीज के ख़ास मौके पर भारत में खासकर UP बिहार जैसी राज्यों में कजरी गाने की परंपरा भी है।
तीज का त्यौहार मेहंदी के बिना बिल्कुल अधूरा
हरियाली तीज का त्यौहार मेहंदी के बिना बिल्कुल अधूरा है। औरतें और लड़कियां इस दिन अपने हाथों और पैरों में मेहंदी रचाती हैं। ऐसा माना जाता है कि जिसकी मेहंदी का रंग ज्यादा गहरा होता है उसका पति उससे उतना ही अधिक प्यार करता है। हर सुहागन की जिंदगी में मेहंदी का अपना एक खास स्थान होता है।
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक