वीरेंद्र कुमार/नालंदा। जिले के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के केला बिगहा गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ जब तीन बच्चों ने महुआ खाड़ तालाब में नहाने के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक किशोर की पहचान आदित्य राज (13 वर्ष) पिता दिलीप प्रसाद के रूप में हुई है। आदित्य अपने दो दोस्तों के साथ तालाब में नहा रहा था तब ये हादसा हो गया। मृतक के दादा कृष्ण प्रसाद सिंह ने बताया कि आदित्य और उसके दो दोस्त तालाब में स्नान कर रहे थे। इसी दौरान अचानक आदित्य का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। उसके साथी बच्चों ने तुरंत शोर मचाया और गांव जाकर परिजनों को सूचना दी। जब तक परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक आदित्य गहरे पानी में डूब चुका था।

5 घंटे के बाद शव निकाला गया

घटना की सूचना मिलते ही तेल्हाड़ा पुलिस और एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने 5 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया। कड़ी मेहनत के बाद टीम ने किशोर का शव तालाब से बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेजा गया।

पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा

तेल्हाड़ा थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस हादसे के बाद गांव में गहरा शोक है। आदित्य के परिवार में मातम का माहौल है और ग्रामीण इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं। एसडीआरएफ की टीम की मेहनत और पुलिस की तत्परता से ही पांच घंटे की मशक्कत के बाद किशोर का शव निकाला जा सका। हालांकि, यह घटना गांव के लिए एक बड़े आघात के रूप में सामने आई है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें