बाराबंकी. दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मनाने के लिए गए एक किशोर का पन्नी में पैक शव नदी के किनारे मिला. कुछ दिनों पहले किशोर का अपने दोस्त से किसी बात को लेकर हुआ था. विवाद जिसके बाद मारपीट हुई थी.
मामला जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के देवा मार्ग पर स्थित चंदौली गांव का है. परिवार के द्वारा जानकारी देने पर आरोपी दोस्त से पूछताछ के बाद रेठ नदी के किनारे झाड़ियों से किशोर का शव बरामद हुआ. रविवार की देररात पुलिस ने किशोर का शव बरामद किया. पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए किशोर का शव भेज दिया है.
मृत किशोर का नाम शिवम उर्फ अनिकेश है. वह जहांगीराबाद थानाक्षेत्र के चंदौली गांव का निवासी था. पुलिस के अनुसार दो दोस्त हिरासत में है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.