अभिषेक सेमर, तख़तपुर। सिखों के 9वें गुरु तेगबहादुर के 400 प्रकाश पर्व पर छत्तीसगढ़ सिख समाज और रायपुर गुरुद्वारा कमेटी द्वारा निकाली गयी संदेश यात्रा के तख़तपुर पहुंचने पर सिख समाज सहित नगर वासियों और जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया.

इस संदेश यात्रा के साथ गुरूओं और माताओं द्वारा उपयोग में लाई गई वस्तुओं की झांकी भी साथ साथ चल रही है. इसमें विशेष रूप से दुनिया का सबसे छोटा ग्रंथ साहिब लोगो के आकर्षण का केंद्र रहा.

छत्तीसगढ़ और रायपुर गुरुद्वारा कमेटी द्वारा 9 अप्रैल से प्रदेश भर में सिख समाज के 9वें गुरु तेगबहादुर के संदेशों को प्रचारित करने के लिए संदेश यात्रा निकाली गई है. गुरूओं और माताओं द्वारा उपयोग में लाई गई वस्तुओं की झांकी और विश्व के सबसे छोटे गुरु ग्रंथ साहिब की झांकी के साथ निकली इस संदेश यात्रा का तख़तपुर में सिख समाज सहित नगर के गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने जगह जगह स्वागत किया.

नगर के गुरुनानक सभा गृह में एक कार्यक्रम का आयोजन कर संदेश यात्रा के साथ आये पंच प्यारों और सिख समाज के प्रदेश संगठन के पदाधिकारियों का स्वागत किया गया.

इस अवसर पर लंगर में सभी ने प्रसाद चखा. संदेश यात्रा के साथ चल रही झांकी में गुरुओं के पहने कपड़े, तलवार, पीठ ,और गुरु और माताओं के आदेश को प्रदर्शित किया गया है. इस संदेश यात्रा का समापन प्रदेश के विभिन्न जिलों से गुजरकर 21अप्रैल को रायपुर में कार्क्रम के साथ होगा.