बदायूं. एंटी करप्शन टीम ने तहसीलदार के पेशकार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार पेशकार को एंटी करप्शन की टीम दातागंज तहसील से सिविल लाइंस थाने लेकर आई. सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी हो रही है.
टीम ने तहसीलदार के पेशकार को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. यह मामला दातागंज तहसील का है. यहां तहसीलदार कोर्ट में राजीव शर्मा पेशकार के पद पर तैनात है. उसने बसीयत दर्ज कराने के नाम पर पांच हजार रुपए मांगे थे. मूलरूप से दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव केशवपुर निवासी शिक्षक नंदकिशोर के नाम उनके पिता जगदीश चंद्र ने जमीन की बसीयत कर दी थी. इससे उन्होंने बसीयत को तहसीलदार कोर्ट में ले जाकर दाखिल कर दिया, लेकिन किसी वजह से उनकी मां शांति देवी ने उस पर एतराज कर दिया था. हालांकि बाद में उन्होंने अपनी सहमति दे दी थी.
इसे भी पढ़ें – महिला को देख नायब तहसीलदार की बिगड़ी नीयत, रात होते ही जबरदस्ती घर में घुसा, पकड़ लिए हाथ, फिर…
तब से पेशकार बसीयत दर्ज कराने के नाम पर पांच हजार रुपए की मांग कर रहा था. जब पेशकार नहीं माना तो शिक्षक ने एंटी करप्शन टीम को सूचना दे दी, जिससे एंटी करप्शन टीम ने बुधवार दोपहर दातागंज तहसील आकर अपना जाल बिछा दिया. जैसे ही शिक्षक ने पेशकार को पांच हजार रुपए दिए कि टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार लिया.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक