कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण ( corona infection in madhya pradesh) के बढ़ते मामले को देखते हुए ग्वालियर आने वालों की कोरोना जांच के लिए सैम्पलिंग ली जा रही है। ग्वालियर रेलवे स्टेशन ( gwalior railway station) पर बाहर से आने वाले लोगों की सैम्पलिंग ली जा रही है। सैंपल लेने के दौरान स्टेशन पर उस समय बवाल हो गया जब महिला स्वास्थ्य कर्मियों के साथ कुछ लोगों ने बदसलूकी कर दी और खुद को तहसीलदार बताते हुए मौके से बिना सैंपल दिए भाग खड़े हुए। पूरी घटना CCTV में भी कैद हुई है।
घटना के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने मामले की जानकारी जीआरपी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर मामले की जांच पुलिस ने कर दी है।
इसे भी पढ़ेः BREAKING: पंचायत चुनाव निरस्त, लेकिन जनपद अध्यक्ष और सरपंच अपने पद पर बने रहेंगे, पहले की तरह होगा कामकाज, आदेश जारी
महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने GRP को बताया है कि कोरोना जांच से बचने के लिए लोग सैंपल नहीं दे रहे हैं।आए दिन स्वास्थ्य कर्मियों के साथ विवाद की स्थिति बन जाती है। इसके कारण स्वास्थ्य कर्मियों में भय का माहौल भी है। बता दें कि कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है ऐसे में सरकार ज्यादा से ज्यादा सैम्पलों की जांच की बात कर रही है। लेकिन जांच में लगे स्वास्थ्य कर्मी लोगों के कोप का भाजन बन रहे हैं।ं बहरहाल जीआरपी ने मिली शिकायत के आधार पर खुद को तहसीलदार बताने वाले कि व्यक्ति की पहचान के साथ आगे की जांच शुरू कर दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक