संजय कुमार मानिकपुरी, सारंगढ़-बिलाईगढ़। जिले में कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। कोतवाली थाना के सामने उस समय असहज स्थिति बन गई, जब कोरबा में पदस्थ एक तहसीलदार को न्याय की मांग को लेकर स्वयं धरने पर बैठना पड़ा। मामला कलेक्टर के गनमैन द्वारा तहसीलदार के बेटे के साथ कथित मारपीट से जुड़ा है, जिसमें शिकायत के 48 घंटे बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं होने का आरोप लगाया गया है।

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला सारंगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र का है। थाने के सामने धरने पर बैठे बंदे राम भगत, वर्तमान में कोरबा जिले में तहसीलदार के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि 20 जनवरी को उनका पुत्र राहुल भगत स्कूटी से कहीं जा रहा था। इसी दौरान सड़क पर खड़े कलेक्टर के गनमैन से उसका विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। आरोप है कि गनमैन ने राहुल भगत के साथ हाथापाई करते हुए उसकी पिटाई कर दी।

घटना के बाद राहुल भगत ने सारंगढ़ कोतवाली थाना पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में घटना का स्पष्ट विवरण दिए जाने के बावजूद पुलिस द्वारा न तो एफआईआर दर्ज की गई और न ही किसी प्रकार की ठोस कार्रवाई की गई। 48 घंटे बीत जाने के बाद भी मामला दर्ज न होने से पीड़ित परिवार आहत और निराश नजर आया।

पुलिस की कथित निष्क्रियता से क्षुब्ध होकर तहसीलदार बंदे राम भगत ने आज कोतवाली थाना के सामने धरना शुरू कर दिया। धरने के दौरान उन्होंने कहा कि जब एक जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी और उसके परिवार को न्याय के लिए सड़क पर बैठना पड़ रहा है, तो आम जनता की स्थिति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।

FIR दर्ज नहीं होने तक आमरण अनशन पर बैठने पर अड़े तहसीलदार

तहसीलदार ने स्पष्ट किया कि जब तक मामले में निष्पक्ष जांच कर अपराध दर्ज नहीं किया जाता, तब तक उनका धरना जारी रहेगा। उनके धरने पर बैठते ही थाना परिसर के बाहर लोगों की भीड़ जुटने लगी और पुलिस की भूमिका को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। वहीं यह मामला अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है और लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब प्रभावशाली पदों से जुड़े मामलों में भी कार्रवाई में देरी हो रही है, तो आम नागरिकों को न्याय कैसे मिलेगा। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H