संजय कुमार मानिकपुरी, सारंगढ़-बिलाईगढ़। बेटे की पिटाई के मामले में एफआईआर दर्ज नहीं होने से नाराज़ कोरबा में पदस्थ तहसीलदार बंदे राम भगत धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने कलेक्टर के गनमैन पर मारपीट का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला सारंगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र का है। थाने के सामने धरने पर बैठे तहसीलदार बंदे राम भगत ने आरोप लगाया है कि 20 जनवरी को उनका बेटा राहुल भगत स्कूटी से कहीं जा रहा था। इसी दौरान सड़क पर खड़े कलेक्टर के गनमैन से किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। आरोप है कि गनमैन ने राहुल भगत के साथ हाथापाई करते हुए उसकी पिटाई कर दी।

शिकायत के बाद भी दर्ज नहीं हुई एफआईआर

घटना के बाद राहुल भगत ने सारंगढ़ कोतवाली थाना पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में घटना का स्पष्ट विवरण दिए जाने के बावजूद पुलिस पर एफआईआर दर्ज नहीं करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाना के सामने धरना शुरू कर दिया।

वहीं इस पूरे मामले में एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने कहा है कि मामले की जांच के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H