कटनी। कटनी के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां कोरोना संक्रमित डाक्टरों द्वारा मरीजों का उपचार किया जा रहा था. शिकायत पर जिला प्रशासन ने एक अस्पताल को ताला लगा दिया है. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के नई बस्ती में स्थित मंगतराम हॉस्पिटल की कुछ समय पूर्व से ही शिकायत प्रशासन को मिल रही थी. शिकायत पर आज तहसीलदार रविंद्र पटेल ने हॉस्पिटल पहुंचकर डॉक्टर विशंभर लालवानी को और उनकी फैमिली को क्वारेंटाइन कराकर हॉस्पिटल को सील कर दिया.

हॉस्पिटल में कोरोना प्रोटोकॉल का उलंघन
कटनी जिले में करोना कर्फ्यू लगा हुआ है. कलेक्टर का साफ निर्देश है कि इस दौरान कोई भी हॉस्पिटल कोरोना प्रोटोकॉल के तहत ही मरीजों का उपचार करेंगे. वहीं मंगतराम हॉस्पिटल के डॉक्टर विशंभर लालवानी कोरोना प्रोटोकॉल का लगातार उल्लंघन कर रहा था. प्रशासन की तरफ से तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर हॉस्पिटल के डॉक्टर और उनके परिवार को क्वारेंटाइन कर हॉस्पिटल को सील कर दिया है.

एक साल पहले भी लॉकडाउन में कार्रवाई की गई थी
बता दें कि 1 साल पहले लॉकडाउन के समय भी हॉस्पिटल के डॉक्टर के द्वारा हॉस्पिटल को कोरोना प्रोटोकॉल के विपरीत काम किया गया था. उस समय भी हॉस्पिटल को सील किया गया था. अब इस बार फिर हॉस्पिटल को सील किया गया है, वहीं हॉस्पिटल में पर्चा भी चिपकाया गया है.

तहसीलदार रविंद्र पटेल ने बताया कि हॉस्पिटल के डॉक्टर पॉजिटिव होने के बाद भी मरीजों का इलाज कर रहे थे, जिसे देखते हुए हॉस्पिटल को सील किया गया है.