सिवनी/संदीप शर्मा, विदिशा। सिवनी जिले के छपारा तहसील कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोकायुक्त की टीम ने छापा मारकर तहसीलदार के रीडर रोहित रजक और कोटवार रघुनाथ डहरिया को किसान से 13 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। इस कार्रवाई से कार्यालय में दहशत का माहौल बन गया।
दरअसल, रीडर रोहित रजक गंगई रैयत गांव के फरयादी रामनाथ पगारे से वसीयत में हुई गलती को सुधारने के बदले कोटवार के जरिये 13 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था, लेकिन जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने पहले से ही तैयारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से अन्य अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
‘जूतों से करें भ्रष्टाचारियों का स्वागत‘
इधर, विदिशा जिले के सिरोंज से विधायक उमाकांत शर्मा का आक्रमक रूप देखने को मिला। लटेरी में विभिन्न कार्यक्रमों के लोकार्पण के दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया है। विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को छोड़ा नहीं जाएगा, चाहे वह सीईओ हो या फिर सीएमएचओ, जो कर्मचारी भ्रष्टाचार कर रहा है उसके खिलाफ सबूत इकट्ठे कर लो और भ्रष्टाचारियों का स्वागत जूतों से करो। इसके बाद भी ना माने तो मुझे बताओ। उनका यह बयान तेजी से वायरल हो रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक