पटना। जनशक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव ने मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले पारंपरिक चूड़ा-दही भोज को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को सामाजिक और सांस्कृतिक एकता के प्रतीक के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें सभी वर्गों के लोगों की भागीदारी होगी। भोज में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को औपचारिक निमंत्रण दिया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल और उप-मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रण कार्ड भेजे जाएंगे।

पूरे बिहार से जो आए, स्वागत है- तेज प्रताप

तेज प्रताप यादव ने बताया कि भोज का आयोजन 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह पर्व सदियों से तिल, गुड़, चूड़ा और दही के साथ मनाया जाता रहा है, और उसी परंपरा को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यक्रम में किसी भी व्यक्ति पर रोक नहीं है जो भी बिहार की जनता शामिल होना चाहती है, उनका स्वागत है।

बिहार की बेटियों का अपमान बर्दाश्त नहीं — तेज प्रताप का बयान

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए तेज प्रताप यादव ने उत्तराखंड के एक मंत्री के पति द्वारा बिहार की बेटियों को लेकर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि महिलाओं का अपमान करने वालों को समाज में रहने का अधिकार नहीं है। केवल माफी मांगने से बात खत्म नहीं होती, उन्हें बिहार आकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। तेज प्रताप ने दो-टूक कहा कि बिहार की बेटियों के सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।