पटना। बिहार की राजनीति में बयानबाजी का दौर जारी हैं।विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेता एक-दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व मंत्री और महुआ विधायक तेज प्रताप यादव ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को सीधी चुनौती दे डाली है। तेज प्रताप ने कहा कि अगर चिराग पासवान में वाकई दम है तो भाजपा के साथ गठबंधन छोड़ें और अकेले 243 सीटों पर चुनाव लड़कर दिखाएं। तेज प्रताप यादव ने अपने बयान में कहा अगर चिराग खुद को इतना मजबूत समझते हैं तो भाजपा के सहारे क्यों हैं? क्या खुद पर भरोसा नहीं है? भाजपा की गोदी में बैठकर चुनाव लड़ना ताकत नहीं मजबूरी दिखाता है। तेज प्रताप का यह बयान ऐसे समय में आया है जब एनडीए और महागठबंधन दोनों ही खेमों में सीट बंटवारे को लेकर रणनीतिक बैठकें चल रही हैं।
फेसबुक पर नया पेज की जानकारी
तेज प्रताप ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक वीडियो संदेश भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने टीम तेज प्रताप यादव नाम से नया पेज लॉन्च करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस पेज पर उनके दैनिक कार्यक्रम जनता दरबार जन समस्याओं और राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी साझा की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा इस पेज को फॉलो करें ताकि आपकी समस्याओं का समाधान सीधे हम तक पहुंचे। यह पेज मेरी IT टीम द्वारा तैयार किया गया है और इसके माध्यम से मैं सीधे जनता से जुड़ना चाहता हूं।
RJD में वापसी से किया इनकार
तेज प्रताप यादव ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह अब दोबारा राजद (RJD) में वापसी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि वह भगवान श्रीकृष्ण और गीता की कसम खाकर कह रहे हैं कि चाहे जितने बुलावे आएं वह अब RJD का हिस्सा नहीं बनेंगे।तेज प्रताप ने बहन रोहिणी आचार्य के समर्थन में आवाज उठाई और संजय यादव पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि संजय यादव तेजस्वी की कुर्सी पर नजर गड़ाए हुए हैं और पार्टी में फूट डालने का काम कर रहे हैं।
अलग पार्टी से चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव अपनी अलग पार्टी जनशक्ति जनता दल के बैनर तले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने छोटे दलों से गठबंधन कर महुआ सीट से मैदान में उतरने की रणनीति बनाई है। तेज प्रताप का यह राजनीतिक रुख बिहार की सियासत में नए समीकरण पैदा कर सकता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें