पटना। बिहार की राजनीति में मंगलवार को बड़ा घटनाक्रम तब देखने को मिला जब राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजप्रताप यादव ने अपनी नई राजनीतिक दिशा का ऐलान किया। पटना के होटल मौर्य में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने ‘टीम तेजप्रताप’ के बैनर तले आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की और VVIP पार्टी के साथ गठबंधन की जानकारी दी। तेजप्रताप ने कहा कि इस गठबंधन से नई राजनीति की शुरुआत होगी, जहां युवाओं को पूरा समर्थन मिलेगा।
राजनीति में आकर बदलाव लाना चाहते हैं
तेजप्रताप यादव ने कुछ दिन पहले ही महुआ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की बात कही थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने स्पष्ट किया कि “टीम तेजप्रताप एक प्लेटफॉर्म है, जो उन युवाओं को चुनावी समर्थन देगी, जो राजनीति में आकर बदलाव लाना चाहते हैं।”
तेजस्वी कभी महुआ से चुनाव नहीं लड़ेंगे
प्रेस वार्ता के दौरान तेजप्रताप ने RJD और कांग्रेस को भी साथ आने का न्योता दिया। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव कभी महुआ से चुनाव नहीं लड़ेंगे। तेजस्वी को संबोधित करते हुए कहा, “अगर आप मुझे देख रहे हैं, तो आपको मेरा आशीर्वाद है।”
व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करेंगे
मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी (VIP) पर हमला करते हुए तेजप्रताप ने उसे ‘बहरूपिया पार्टी’ कहा और कहा कि आज से एक नई राजनीतिक यात्रा की शुरुआत हो रही है। प्रदीप निषाद द्वारा गठित वीवीआईपी (VVIP) पार्टी के साथ मिलकर बिहार में सामाजिक न्याय और नई राजनीतिक सोच को आगे ले जाने का दावा किया। तेजप्रताप ने कहा कि वे जनता के बीच रहकर काम करना चाहते हैं और किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करेंगे। हम समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलेंगे और धरातल पर काम करेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें