Tej Pratap Yadav News: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर से मौजूदा विधायक तेज प्रताप यादव आज (शुक्रवार) शाम 5 बजे अपनी नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। वह पटना स्थित अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें तेज प्रताप अपनी नई पार्टी या संगठन को लेकर कोई घोषणा कर सकते हैं।
बिहार चुनाव में आजमा सकते हैं अपनी ताकत
2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों से पहले यह राजनीतिक घटनाक्रम काफी अहम माना जा रहा है। बता दें कि तेज प्रताप यादव, जो 2015 से 2020 तक महुआ से विधायक रह चुके हैं और वर्तमान में हसनपुर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, अब अपनी अलग राजनीतिक राह बनाने की ओर बढ़ते दिख रहे हैं। माना जा रहा है कि वे आगामी चुनाव में अपनी नई पार्टी के बैनर तले मैदान में उतरकर अपनी ताकत दिखा सकते हैं।
अनुष्का प्रकरण के बाद लालू ने पार्टी व परिवार से निकाला
तेज प्रताप यादव की पार्टी और परिवार से दूरी की मुख्य वजह उनका निजी जीवन बताया जा रहा है। पहले से ही ऐश्वर्या राय से उनका तलाक का मामला चल रहा है, और हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) के ज़रिए खुलासा किया था कि वे अनुष्का यादव के साथ रिश्ते में हैं। इस खुलासे के बाद लालू यादव ने सख्त रुख अपनाते हुए उन्हें पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिया था।
महुआ सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद से तेज प्रताप पटना स्थित अपने आवास पर ही रह रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से वह काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने महुआ विधानसभा का दौरा भी किया था। कहा जा रहा है कि वह महुआ सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि इसका ऐलान वह पार्टी में रहते हुए बहुत पहले ही कर चुके हैं। ऐसे में अब सभी की निगाहें आज शाम की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हैं, जिसमें तेज प्रताप यादव अपने नए सियासी कदम की औपचारिक घोषणा कर सकते हैं।
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें