पटना। राजद परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बिहार विधानसभा चुनाव में राजद को मिली हार के बाद जहां राजद परिवार को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है वहीं लालू के बड़े बेटे का भी एक ऐसे ही मामला सामना है। जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के सुप्रीमो एक बार फिर विवादों में हैं। उनके करीबी सहयोगी सौरभ उर्फ अविनाश ने उन पर मारपीट और प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर सौरभ का एक वीडियो वायरल है जिसमें वह दावा कर रहे हैं कि तेज प्रताप यादव के आवास पर उनके साथ न केवल मारपीट की गई बल्कि उनका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर इंटरनेट पर भी साझा किया गया।

मामले को लेकर क्या बोले सौरभ

वायरल वीडियो को लेकर जब सौरभ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तेज प्रताप यादव उन्हें चुनाव में गड़बड़ी कराने का आरोप लगा रहे थे, जिसे वह सिरे से खारिज करते हैं। सौरभ ने कहा कि वह खान सर के भाई की रिसेप्शन पार्टी में तेज प्रताप के साथ शामिल हुए थे। वहीं, पार्टी के दौरान उनका मोबाइल फोन उनसे ले लिया गया और बाद में आवास पर आने को कहा गया।

आवास पर हुई कथित मारपीट

सौरभ ने बताया कि जब वह अपना फोन लेने तेज प्रताप यादव के सरकारी आवास पहुंचे तभी वहां उनसे मारपीट की गई। उन पर दुबारा चुनावी गड़बड़ी का आरोप लगाया गया, लेकिन उन्होंने इसे गलत बताया। आरोप है कि इसी दौरान उनका एक आपत्तिजनक वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया और बाद में सोशल मीडिया पर डाल दिया गया।

तेज प्रताप की चुप्पी से उठे कई सवाल

मामला गंभीर आरोपों से जुड़ा होने के कारण चर्चा में है, लेकिन तेज प्रताप यादव की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। फिलहाल पूरा मामला जांच के दायरे में बताया जा रहा है।