Tej Pratap Yadav: राजद के कार्यकारिणी बैठक के पहले लालू यादव के बड़े बेटे ने ऐसा दावा कर दिया है, जिससे बिहार की सियासत गरमा गई है. तेज प्रताप ने इस बार तो खुद को ही बिहार का अगला सीएम बता दिया है और दावा किया है कि वो सरकार गिराने जा रहे हैं. तेज प्रताप के इस दावे से बिहार की सियासत और राजद में नया भूचाल आ सकता है. कई राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं. एक तरफ जहां राजद सुप्रीमो लालू यादव तेजस्वी यादव को अगला सीएम बनाने का सपना देख रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर तेज प्रताप यादव ने खुद को ही सीएम बता दिया है.
कार्यकारिणी बैठक के पहले मचा बवाल
दरअसल, बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से 10 महीने पहले, आज राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हो रही है. इस बैठक में पार्टी के सांसदों और विधायकों को शामिल होने का निर्देश दिया गया है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इस बैठक के दौरान पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने छोटे बेटे और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकते हैं.
तेजप्रताप की रील से मची हलचल
दरअसल बेटे तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक रील पोस्ट कर राजनीतिक चर्चा को गर्मा दिया है. इस 40 सेकेंड की रील में तेजप्रताप एक फिल्मी डायलॉग के माध्यम से खुद को अगला मुख्यमंत्री बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट रील का डायलॉग- “हम सरकार गिराने जा रहे हैं, बहुत जल्दी…ये CM तो गए… समझिए. अगले सीएम आपके सामने बैठे हैं.”
तेजप्रताप ने ज्यादा सपने देखने का दिया संदेश
रील के साथ तेजप्रताप ने अंग्रेजी में एक संदेश लिखा कि, “लीडरशिप कोई पद या टाइटल नहीं है, यह एक्शन है. यह योग्यता से अधिक प्रयास के बारे में है। जब आप लगातार प्रयास करते हैं, तभी बदलाव आता है. ज्यादा सपने देखें, ज्यादा सीखें, ज्यादा करें.”
ये भी पढ़ें- मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने PK को बताया नौटंकी किशोर, कहा- पैसे के बल पर राजनीति में चमका रहे अपना नाम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें