Tej Pratap Yadav News: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं. पत्नी राजश्री ने कोलकाता के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है. राजद परिवार में नए सदस्य के आने से खुशी का माहौल है. सभी एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं. इस बीच लालू यादव के बड़े बेटे और तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने भी बड़े पापा बनने पर तेजस्वी और राजश्री को बधाई दिया है.

तेज प्रताप ने भतीजे को दिया आशीर्वाद

तेज प्रताप यादव ने एक्स पर तेजस्वी और नए बेटे की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा कि, ”श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन ( पुत्ररत्न की प्राप्ति ) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार.”

परिवार के लिए कम नहीं हुआ तेज का प्यार

गौरतलब है कि अनुष्का यादव संग अफेयर और शादी का प्रकरण आने के बाद से तेज प्रताप यादव पर परिवार और सत्ता पक्ष के लोग हमलावर हैं. यहां तक की राजद सुप्रीमो और उनके पिता लालू यादव ने उन्हें 6 साल से पार्टी के लिए निष्कासित करने के साथ ही परिवार से भी बाहर कर दिया है. वहीं, तेजस्वी ने कहा था कि, उन्हें इनसभी चीजों से कोई मतलब ही नहीं है.

हालांकि बड़े पापा बनने पर जिस तरह से तेज प्रताप यादव ने बधाई संदेश दिया है. उससे साफ पता चल रहा है कि लालू परिवार भले ही उनसे मुंह मोड़ ले. लेकिन, वह अपने परिवार से दूर नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- बधाई हो बेटा हुआ है…तेजस्वी के दूसरी बार पिता बनने पर राजद कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल, पार्टी कार्यालय में एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर मनाया जश्न