कुंदन कुमार/पटना: लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव आजकल अपनी गतिविधि को लोगों को अवगत कराने के लिए नया सोशल मीडिया अकाउंट तेज प्रताप यादव बनाया है. उसमें उन्होंने लिखा है कि दुश्मनों को पटकनी कैसे देनी है, मुझे अच्छे से मालूम है. 

‘इंजीनियरिंग कॉलेज भी बनवा देंगे’

देश के इतिहास में कृष्ण भगवान से बड़ा कोई राजनीतिज्ञ नहीं हुआ और मैं कृष्ण भगवान का शिष्य हूं. महुआ से चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि अगर महुआ से इस बार विधायक बनेंगे, तो मेडिकल कॉलेज की तरह इंजीनियरिंग कॉलेज भी बनवा देंगे. 

महुआ विधानसभा क्षेत्र में कर रहे है दौरा 

बीते 11 दिनों में उन्होंने सिर्फ अपने नाम वाले अकाउंट तेज प्रताप यादव को ही फॉलो किया है. अब तक कुल 34 पोस्ट किए हैं. तेज प्रताप यादव हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है, उसके बाद वह एक अलग तरह का झंडा लेकर महुआ विधानसभा क्षेत्र में दौरा भी कर रहे हैं और लोगों से मिल भी रहे हैं.

ये भी पढ़े- Bihar News: बिहार के इन एयरपोर्ट को मिलेगा नया जीवन, उड़ान योजना के तहत केंद्र सरकार ने बनाया यह प्लान