Tej Pratap Yadav Nomination: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नामांकन का दौर जारी है। इस बार चुनावी मैदान में सबसे ज़्यादा चर्चा में रहने वाली सीटों में से एक महुआ है। दरअसल, लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपने पुराने क्षेत्र महुआ से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इसी कड़ी में आज गुरुवार (16 अक्टूबर) को उन्होंने महुआ अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया।
दादी का फोटो लेकर पहुंचे थे तेज प्रताप यादव
नामांकन दाखिल करने से पहले तेज प्रताप ने रोड शो कर अपना शक्ति प्रदर्शन भी दिखाया। तेज प्रताप अपनी दादी का फोटो लेकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि, हमारे माता-पिता और दादी सब हमारे साथ हैं। हमारी दादी सर्वोच्च हैं और हमारी गुरु भी… महुआ के लोग हमें बुला रहे हैं, हम वहां जा रहे हैं। जब हमारे पास हमारे गुरु, माता-पिता और दादी का आशीर्वाद होता है, तो आगे कोई चुनौती नहीं होती।
पहली बार महुआ से लड़ा था चुनाव
तेजप्रताप यादव ने 2015 में पहली बार महुआ से विधायक बनकर राजनीति में एंट्री की थी। हालांकि 2020 के चुनाव में उन्होंने समस्तीपुर की हसनपुर सीट से किस्मत आजमाई और वहां से जीत भी दर्ज की थी। लेकिन इस बार वे अपने पुराने गढ़ महुआ लौटे हैं। खास बात यह है कि इस बार वे न तो परिवार के साथ हैं और न ही राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। तेज प्रताप खुद की बनाई पार्टी जनशक्ति जनता दल से मैदान में उतरे हैं।
राजद ने मुकेश रौशन को दिया है टिकट
वर्तमान में महुआ सीट पर राजद के मुकेश रौशन विधायक हैं, जो तेजस्वी यादव के करीबियों में से एक हैं। इसलिए यह सीट और भी दिलचस्प हो गई है। इसके अलावा जदयू की बागी आस्मां प्रवीण भी ताल ठोक रही हैं। वहीं, ओवैसी कीAIMIM ने टॉपर घोटाले के आरोपी बच्चा राय को उम्मीदवार बनाया है।
इस तरह महुआ विधानसभा सीट पर इस बार का चुनावी मुकाबला कई दिग्गजों के बीच फंस गया है। नतीजे किसके पक्ष में जाएंगे, यह कहना मुश्किल है, लेकिन इतना तय है कि महुआ जिले की सबसे हॉट सीट बन चुकी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें