कुंदन कुमार/पटना। राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में आई भीषण बाढ़ ने सैकड़ों लोगों की जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। ऐसे संकट की घड़ी में राजद नेता तेज प्रताप यादव ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए देर रात अपने आवास पर पहुंचे बाढ़ पीड़ितों को न केवल खाने-पीने और रहने की व्यवस्था कराई बल्कि आर्थिक सहायता भी प्रदान की।

तेज प्रताप ने खुद संभाली कमान

बताया जा रहा है कि राघोपुर क्षेत्र से कई बाढ़ पीड़ित परिवार तेज प्रताप यादव के पटना स्थित सरकारी आवास पर पहुंचे। जैसे ही तेज प्रताप को इसकी जानकारी मिली वे तुरंत बाहर निकले और सभी लोगों से खुद मुलाकात की। उन्होंने न केवल पीड़ितों की बातें सुनीं बल्कि उनके रहने और भोजन की समुचित व्यवस्था करवाई।

गरीबों की सेवा ही ईश्वर की सेवा

तेज प्रताप यादव ने इस मौके पर कहा कि गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है। उन्होंने कहा कि राघोपुर के लोग उनके परिवार का हिस्सा हैं और संकट की इस घड़ी में वे अकेले नहीं हैं।

आर्थिक मदद भी की गई प्रदान

खास बात यह रही कि तेज प्रताप यादव ने न केवल राहत सामग्री दी बल्कि कुछ पीड़ितों को मौके पर ही नकद आर्थिक सहायता भी दी जिससे वे अपने जरूरी काम पूरे कर सकें। उनका यह कदम सोशल मीडिया पर भी सराहा जा रहा है।

इससे पहले पप्पू यादव भी कर चुके हैं मदद

गौरतलब है कि इससे पहले पप्पू यादव का भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वे बाढ़ पीड़ितों को आर्थिक मदद करते दिखे थे। अब तेज प्रताप यादव की यह पहल भी लोगों के दिल को छू रही है।

मानवता की मिसाल बनते नेता

जब राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता है, ऐसे समय में किसी नेता का इस तरह सीधे जनता के बीच जाकर मदद करना एक सकारात्मक संदेश देता है। तेज प्रताप यादव का यह कदम निश्चित ही उन्हें लोगों के और करीब लाता है।