कुंदन कुमार, पटना। बिहार की राजनीति इन दिनों चरम पर है और इसी बीच लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल (JJD) के प्रमुख तेजप्रताप यादव को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। गृह मंत्रालय ने तेजप्रताप को ‘वाई प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा देने का आदेश जारी किया है। अब उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के 11 कमांडो 24 घंटे तैनात रहेंगे।
यह फैसला उस रिपोर्ट के बाद लिया गया है, जिसमें सुरक्षा एजेंसियों ने तेजप्रताप को संभावित खतरे की आशंका जताई थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि चुनावी दौर में और नई पार्टी के गठन के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर जोखिम बढ़ गया है। इसके बाद गृह मंत्रालय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें वाई प्लस कैटेगरी में शामिल कर लिया।
राजद से अलग होकर बनाया नया दल
तेजप्रताप यादव ने हाल ही में राजद से अलग होकर ‘जनशक्ति जनता दल’ (JJD) नाम की नई पार्टी बना चुके हैं। इस बार वे महुआ विधानसभा सीट से अपनी पार्टी के ‘ब्लैक बोर्ड’ चुनाव चिन्ह पर मैदान में हैं। उनके साथ पार्टी के कई प्रत्याशी भी अन्य सीटों से किस्मत आजमा रहे हैं। नई पार्टी की घोषणा के बाद से ही तेजप्रताप लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं और अब उन्हें मिली वाई प्लस सुरक्षा ने उनकी राजनीतिक गतिविधियों को और चर्चा में ला दिया है।
क्या होती है वाई प्लस सुरक्षा?
‘वाई प्लस’ कैटेगरी की सुरक्षा बेहद मजबूत होती है। इसके तहत कुल 11 सीआरपीएफ कमांडो तैनात किए जाते हैं। इनमें से 5 जवान तेजप्रताप के घर और दफ्तर के आसपास स्टैटिक ड्यूटी पर रहेंगे, जबकि 6 जवान उनके साथ पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) के रूप में हमेशा मौजूद रहेंगे। ये कमांडो तीन शिफ्टों में काम करेंगे ताकि तेजप्रताप की सुरक्षा चौबीसों घंटे सुनिश्चित रहे। अब उनकी हर यात्रा, सभा और जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ का सुरक्षा घेरा साथ रहेगा।
केंद्र से की थी सुरक्षा बढ़ाने की मांग
कुछ दिन पहले तेजप्रताप यादव ने कहा था कि “बिहार का माहौल अनिश्चित है, किसी भी वक्त कुछ भी हो सकता है।” उन्होंने सार्वजनिक तौर पर केंद्र सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि लालू यादव से दूरी बनाकर तेजप्रताप अब स्वतंत्र नेतृत्व स्थापित करने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसलिए उन्हें मिली यह सुरक्षा न केवल व्यक्तिगत सुरक्षा से जुड़ा कदम है, बल्कि राजनीतिक दृष्टि से भी अहम संकेत मानी जा रही है।
‘सत्ता नहीं, सेवा की राजनीति’
महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे तेजप्रताप यादव लगातार खुद को “युवाओं की आवाज” और “जनता का नायक” बताकर जनता के बीच अपनी नई पहचान बनाने की कोशिश में हैं। उन्होंने हाल ही में कहा था, “जनशक्ति जनता दल सत्ता नहीं, सेवा की राजनीति करेगी।” अब वाई प्लस सुरक्षा मिलने के बाद उनका अभियान और भी रफ्तार पकड़ सकता है।
गृह मंत्रालय के आदेश के बाद पटना जिला प्रशासन और बिहार पुलिस को सीआरपीएफ के साथ समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं। अब तेजप्रताप की सुरक्षा व्यवस्था केंद्र और राज्य, दोनों स्तरों पर कड़ी निगरानी में रहेगी। तेजप्रताप यादव अब उन चुनिंदा नेताओं में शामिल हो गए हैं, जिन्हें केंद्र सरकार की ओर से वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली है।
ये भी पढ़ें- गिरते-गिरते बचे तेजस्वी यादव, कार्यकर्ताओं की हुड़दंगई और अव्यवस्था के चलते महज एक मिनट में खत्म किया अपना भाषण
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

