Tej Pratap Yadav: लालू यादव के बड़े बेटे और जजद अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने अपनी जान को लेकर खतरा जताया है। इस संबंध में उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए बिहार के गृहमंत्री सम्राट चौधरी को पत्र लिखा है। गृहमंत्री को लिखे पत्र में तेज प्रताप यादव ने अपनी ही पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष रेनू यादव से जान को खतरा बताया है, जो कभी उनके काफी करीबी रहे हैं।
तेज प्रताप यादव ने अपने पत्र में कहा- संतोष रेनू यादव की ओर से उन्हें लगातार धमकी भरे कॉल और संदेश मिल रहे हैं, जिससे उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।
तेज प्रताप यादव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संतोष रेनू यादव के खिलाफ पटना के सचिवालय थाना में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में धमकी देने, मानसिक उत्पीड़न और सुरक्षा से जुड़े खतरे का आरोप लगाया है। तेज प्रताप ने इस पूरे मामले में निष्पक्ष जांच और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
तेज प्रताप यादव ने बताया कि संतोष रेनू यादव लगातार पार्टी अनुशासन का उल्लंघन कर रहे थे और उनकी व्यक्तिगत व राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे, जिसके लिए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। तेज प्रताप ने गृहमंत्री को लिखे पत्र में राज्य सरकार से तत्काल कार्रवाई करने और उन्हें समुचित सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


