पटना। बिहार की राजनीति और सोशल मीडिया से जुड़ी एक दिलचस्प तस्वीर सामने आई है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने चुनाव हारने के बाद अपनी नई 15 लाख रुपये की स्पोर्ट्स बाइक खरीदी है। तेजप्रताप अब पटना की सड़कों पर इस लग्जरी बाइक के साथ रील्स बनाते नजर आ रहे हैं जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

फिल्म धूम का टाइटल ट्रैक लगाया

तेजप्रताप यादव के वायरल वीडियो की खास बात यह है कि उन्होंने बैकग्राउंड में बॉलीवुड फिल्म धूम का टाइटल ट्रैक लगाया है। वीडियो में वह हरे रंग की स्पोर्ट्स बाइक पर स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स भी इस वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ग्रीन बाइक, मोटे टायर, तेजू भैया ऑन फायर जबकि दूसरे यूजर ने कमेंट किया, धूम 4 के लिए तैयार होते तेजू भैया।

निंजा ZX-6R सुपरबाइक खरीदी

दरअसल, तेजप्रताप यादव ने हाल ही में कावासाकी निंजा ZX-6R सुपरबाइक खरीदी है। यह बाइक अपनी दमदार स्पीड और शानदार फीचर्स के लिए जानी जाती है। इसमें 636 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, चार सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो करीब 122 हॉर्सपावर की ताकत पैदा करता है। यह एक सुपरस्पोर्ट बाइक है जिसमें क्विक शिफ्टर जैसी आधुनिक तकनीक मौजूद है जिससे गियर बदलना और भी आसान हो जाता है।

ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए

सुरक्षा के लिहाज से भी यह बाइक काफी एडवांस है। इसमें डुअल-चैनल ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो फिसलन भरी या गीली सड़कों पर बेहतर नियंत्रण बनाए रखते हैं। इसके अलावा बाइक में स्पोर्ट रोड और रेन जैसे अलग-अलग राइडिंग मोड्स भी मौजूद हैं।

करीब 12.48 लाख रुपये कीमत

भारत में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत करीब 12.48 लाख रुपये है जबकि ऑन-रोड कीमत 14 से 15.5 लाख रुपये तक पहुंच सकती है।

डिजिटल दुनिया में भी नई शुरुआत की

चुनाव हारने के बाद तेजप्रताप यादव ने डिजिटल दुनिया में भी नई शुरुआत की है। उन्होंने अपना नया यूट्यूब चैनल TY VLOG लॉन्च किया है। पहले वे ‘LR VLOG’ नाम से चैनल चलाते थे लेकिन अब नए नाम के साथ वापसी की है। पहले वीडियो में उन्होंने डेयरी मिल्क प्रोडक्शन फैक्ट्री का दौरा दिखाया है और लिखा है जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है।