पटना। बिहार की सियासत में इन दिनों हलचल और तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (Jan Shakti Janata Dal) की औपचारिक शुरुआत कर दी है। पार्टी का चुनाव चिह्न ब्लैक बोर्ड (Blackboard) तय हुआ है। तेज प्रताप यादव ने अपने आधिकारिक X (Twitter) हैंडल पर पार्टी का पहला पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में पांच प्रमुख महापुरुषों की तस्वीरें लगाई गई हैं। महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव अंबेडकर, राम मनोहर लोहिया, जय प्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर। इन सभी नेताओं को समाजवाद, न्याय और समानता की आवाज़ के रूप में जाना जाता है। पोस्टर के जरिए तेज प्रताप ने साफ किया है कि उनकी पार्टी इन्हीं विचारधाराओं को आगे बढ़ाएगी।

बिहार के संपूर्ण विकास का संकल्प

तेज प्रताप ने पोस्टर लॉन्च करते हुए लिखा हमलोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित और तत्पर हैं। हमारा मकसद बिहार में संपूर्ण बदलाव कर एक नई व्यवस्था का नव निर्माण करना है। हम लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। उनके इस संदेश को एक तरह से चुनावी घोषणा माना जा रहा है जिसमें उन्होंने विकास और नई व्यवस्था को मुख्य मुद्दा बनाया है।

RJD से अलग होकर नया सियासी सफर

तेज प्रताप यादव ने RJD छोड़कर अपना अलग सियासी रास्ता चुना है। माना जा रहा है कि उनकी यह नई पार्टी उन वोटरों को साधने की कोशिश करेगी जो बदलाव की तलाश में हैं।
हालांकि राजनीतिक विशेषज्ञ मानते हैं कि बिहार की राजनीति में पहले से मौजूद बड़े दलों के बीच तेज प्रताप के लिए जगह बनाना आसान नहीं होगा।

चुनावी माहौल में नया समीकरण

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप की यह नई पार्टी कई समीकरणों को प्रभावित कर सकती है। खासकर युवा वोटरों और सामाजिक न्याय की राजनीति में उनकी एंट्री पर सबकी नजर है। अब देखना होगा कि जनशक्ति जनता दल चुनावी मैदान में क्या असर डाल पाती है।

RJD से निकाले गए लालू यादव के बड़े बेटे

तेजप्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। खास बात ये है कि तेजप्रताप की पार्टी के पोस्टर में महात्मा गांधी, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, कर्पूरी ठाकुर, लोहिया और जेपी नारायण की तस्वीर है लेकिन पिता लालू यादव और मां राबड़ी देवी की तस्वीर नहीं है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें