कुंदन कुमार, पटना। बिहार में इस समय चुनावी माहौल अपने चरम पर है। एक तरफ जहां सभी दल अपने-अपने विरोधियों के खिलाफ प्रचार करने में जुटे हुए हैं। वहीं, इस चुनाव में राजद सुप्रीमो लालू यादव के दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के बीच भी एक अलग ही चुनावी जंग देखने को मिल रही है। बता दें कि कल रविवार को तेजस्वी महुआ विधानसभा से राजद उम्मीदवार मुकेश रौशन का प्रचार करने पहुंचे थे, जिसके बाद अब तेज प्रताप यादव आज सोमवार को तेजस्वी के खिलाफ प्रचार करने के लिए राघोपुर रवाना हुए हैं।
दो-दो जगह उतारेंगे हेलीकॉप्टर- तेज प्रताप
राघोपुर रवाना होने से पहले पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान तेजप्रताप यादव ने कहा कि, वो अपने भाई तेजस्वी के खिलाफ ही चुनाव प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा कि, दो- दो जगह हेलीकॉप्टर उतारेंगे चुनाव प्रचार करेंगे। आपको बता दें कि तेज प्रताप ने पहले ही कहा था तेजस्वी अगर महुआ चुनाव प्रचार करने आएंगे तो वह उनके खिलाफ प्रचार करने के लिए राघोपुर जाएंगे। आज अपने कहे के अनुसार ही तेज प्रताप राघोपुर रवाना हुए हैं।
राहुल गांधी पर किया तगड़ा कटाक्ष
वहीं, बेगूसराय में राहुल गांधी के मछली पकड़ने और तालाब में कूदने पर कटाक्ष करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि, राहुल गांधी जिंदगी भर फटफटिया चलाते रहेंगे और पॉल्यूशन फैलाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि, जिंदगी भर राहुल गांधी मछली पकड़ते रह जाएंगे और देश चल जाएगा। अंधकार में राहुल गांधी जिंदगी भर रसोईया ही रह जाएंगे। राहुल गांधी को रसोईया होना चाहिए था। बेवजह राहुल गांधी नेतागिरी में आ गए हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

