Tej Pratap Yadav News: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों फिर से सुर्खियों में है. दरअसल अनुष्का यादव प्रकरण को लेकर पार्टी और परिवार से निकाले जाने के कुछ दिनों बाद तेज प्रताप सोशल मीडिया पर फिर से एक्टिव हो गए हैं. वह लगातार कुछ न कुछ पोस्ट कर रहे हैं, जो राजद परिवार के भीतर उठते द्वंद्व, राजनीति में विश्वासघात और आत्म-साक्षात्कार की भावना को दर्शा रहा है.
तेज प्रताप यादव का पोस्ट
तेज प्रताप यादव ने आज शनिवार (7 जून) की सुबह भी एक भावनात्कम पोस्ट किया है. जिसमें वह कुछ लोगों के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. तेज प्रताप ने अपने इस पोस्ट में “सत्य के मार्ग” को अपनाने की बात कही है. उन्होंने राजा हरिश्चंद्र और महाभारत के पांडवों का हवाला देते हुए लिखा है कि, हमें सदैव सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए. सत्य का मार्ग कठिन अवश्य है पर विजय सदा सत्य के मार्ग पर चलने वाले व्यक्ति की होती है. राजा हरीश चंद्र ने सत्य के मार्ग पर चलते हुए अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को दोबारा प्राप्त किया. पाडवों ने सत्य के मार्ग पर चलते हुए कौरवों को युद्ध में हराया था.
कल शेयर किया था अपने ऑफिस का वीडियो!
इससे पहले कल शुक्रवार को तेज प्रताप ने एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह एक घर में जाते हुए दिखाई दे रहे थे. इस घर में एक कमरे को ऑफिस की तरह रखा गया था, जिसमें एक कुर्सी है कुर्सी से ठीक ऊपर दिवाल पर लालू यादव और राबड़ी देवी की बड़ी सी तस्वीर लगी है. बैकग्राउंड में म्यूजिक बच रहा है. तेजप्रताप बड़े ही अदब के साथ अंदर जा रहे हैं और कुर्सी को खींच कर उसपर बैठ रहे हैं. इसके साथ ही तेजप्रताप ने लिखा है कि,”All our dreams can come true; if we have the courage to pursue them” यानी “हमारे सारे सपने सच हो सकते हैं, अगर हममें उन्हें पूरा करने का साहस हो”.
तेजप्रताप के इस वीडियो को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. कुछ लोगों का कहना था कि, पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद अब तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी बना ली है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें